¡Sorpréndeme!

पांगी का लाहौल और कुल्लू-मनाली से संपर्क कटा |Landslide Manali Udaipur Pangi Road|

2022-05-09 7 Dailymotion

मनाली-उदयपुर-पांगी मार्ग पर रोहली के पास पहाड़ी दरक गई जिससे पांगी क्षेत्र का संपर्क लाहौल और कुल्लू-मनाली से कट गया है। घटना सोमवार सुबह की है जब रोहली के पास पहाड़ी का एक हिस्सा चट्टानों के साथ गिर गया। जिससे यातायात वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मार्ग के बंद होने से दोनों तरफ वाहनों व लोगों के फंसने की सूचना है। सीमा सड़क संगठन के कमांडर कर्नल शबरीश वाचली ने कहा कि मार्ग को बहाल करने का काम शुरू कर दिया है।